कोरियाई टेक कंपनी सैमसंग अपने नेक्स्ट जनरेशन स्मार्टफोन गैलेक्सी एस11 में क्वलकॉम का लेटेस्ट 3डी सॉनिक मैक्स फिंगरप्रिंट सेंसर देगी। सैम मोबाइल की रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें एक साथ दो फिंगरप्रिंट स्कैन करने की सुविधा मिलेगी। नए सेंसर की खासियत यह है कि इसमें पुराने वर्जन से 17 गुना ज्यादा बड़ी रिकॉग्निशन एरिया मिलेगा, जिसमें एक साथ दो उंगलियां स्कैन होगी। यानी यह सिंगल फिंगरप्रिंट स्कैनर की तुलना में काफी तेज होगा।
सुरक्षा के लिहाज से ज्यादा बेहतर होगा सैमसंग गैलेक्सी एस11, मिलेगी एक साथ दो फिंगरप्रिंट स्कैन करने की सुविधा