बीएमएचआरसी के हाॅस्टल में महिला डाॅक्टर ने फांसी लगाई

राजधानी स्थित मेमोरियल हाॅस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर (बीएमएचआरसी) के हॉस्टल में एक शनिवार को एक महिला डॉक्टर ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। सीएसपी लोकेश सिन्हा के मुताबिक 25 साल की रमनप्रीत कौर बीएमएचआरसी में डॉक्टर थी। वह कैंपस के मेडिकल हॉस्टल में रहती थी। दिन में रमनप्रीत के साथी उन्हें फोन लगाते रहे, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। शाम को जब उन्होंने उसके रूम पर जाकर देखा तो रमनप्रीत फंदे पर लटकी हुई थी। उन्होंने फांसी लगाकर खुदकुशी की है। 


बताया गया है कि रमनप्रीत का मोबाइल उनकी जेब में रखा था और ईयर फोन लगाकर उन्होंने फांसी लगाई है। इससे साफ है कि किसी से बात करते हुए उन्होंने यह कदम उठाया है। फिलहाल आत्महत्या के कारण अज्ञात हैं। रमनप्रीत के परिजनों और साथियों से पूछताछ के बाद ही खुदकुशी के कारणों का खुलासा हो सकेगा।


Popular posts
भोपाल समेत पूरे प्रदेश में 9 बजे से 9 मिनट तक लोगों ने मनाई दीवाली, करोड़ों लोगों ने घर की चौखट और बालकनी को रौशन किया, पटाखे फोड़े, शंखनाद किया
Image
संक्रमित जमातियों के संपर्क में आए 69 आज होंगे क्वारेंटाइन
20 मार्च को लॉन्च होगा गैलेक्सी Z-फ्लिप फोन का मिरर गोल्ड वैरिएंट, पहला फोल्डेबल फोन जिसमें है 6.7 इंच का डिस्प्ले
एक्शन से भरपूर है 'सूर्यवंशी' का 4.15 मिनट का ट्रेलर, 'सिंघम' और 'सिम्बा' की होगी स्पेशल एंट्री
सुरक्षा के लिहाज से ज्यादा बेहतर होगा सैमसंग गैलेक्सी एस11, मिलेगी एक साथ दो फिंगरप्रिंट स्कैन करने की सुविधा